सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मोटरसाइकिल सवार तीन अन्य घायल

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मोटरसाइकिल सवार तीन अन्य घायल

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, मोटरसाइकिल सवार तीन अन्य घायल
Modified Date: September 23, 2023 / 08:09 pm IST
Published Date: September 23, 2023 8:09 pm IST

सुलतानपुर (उप्र) 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार को सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग के इसौली गोमती नदी पुल पर हुई।

पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद इसौली गांव के निवासी रबी उल्ला (30) अपने बेटे समीर (5) को मोटरसाइकिल से लेकर दवा दिलाने अमेठी जनपद के मुसाफिरख़ाना जा रहे थे। उसी समय अन्य मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मोबाइल से रील बनाते हुए तेज रफ्तार से सामने से आ रहे थे और उनकी भिड़ंत हो गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता-पुत्र उछल कर 20 मीटर दूर जा गिरे। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान अमेठी जिले के मुसाफिरखाना निवासी शिवम, सुशील व अनिल रूप में हुई है।

भाषा सं जफर

खारी

खारी


लेखक के बारे में