थाने में ही ऐसा काम कर रही थी महिला पुलिसकर्मी, देखकर थानेदार भी रह गए दंग
थाने में ही ऐसा काम कर रही थी महिला पुलिसकर्मी, देखकर थानेदार भी रह गए दंग ! Female policeman was making video on Instagram in police station
आगरा: Female policeman was making video आगरा के थाना किरावली में तैनात महिला पुलिसकर्मी को थाना परिसर के अंदर वर्दी में फिल्मी गाने पर इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने महिला पुलिसकर्मी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Female policeman was making video थाना किरावली में तैनात महिला पुलिसकर्मी सुनैना काफी समय से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और तरह-तरह के वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती थीं। ‘हम तेरे हो गए या खुदा इश्क में…’ गीत पर सुनैना का थाने के अंदर का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Read More: MP की सियासत..कौन बिकाऊ,कौन टिकाऊ?
कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर दी। पुलिस उपायुक्त-पश्चिम (डीसीपी वेस्ट) सोनम कुमार के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Facebook



