Fight over Rasgulla: शादी में गुलाब जामुन खाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दावत खाने पहुंची 1 महिला सहित 6 घायल
शादी में गुलाब जामुन खाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दावत खाने पहुंची 1 महिला सहित 6 घायल! Fight Over Shortage Of Rasgullas
आगरा: Fight Over Shortage Of Rasgullas आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात्रि शादी समारोह में कथित रूप से गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसमें एक महिला समेत छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Fight Over Shortage Of Rasgullas थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि शमसाबाद कस्बं के नयाबांस रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास एक शादी समारोह में दावत चल रही थी, उसी दौरान गुलाब जामुन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो संघर्ष में बदल गया।
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेजा । शर्मा ने बताया कि दावत में आगंतुक गौरीशंकर शर्मा पक्ष की ओर से दावत देने वाले पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



