फ्लेक्स बोर्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
Fire in flex board factory : एक फ्लेक्स बोर्ड फैक्टरी में आग लग गयी। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनगर में फ्लेम एडवरटाइजमेंट के नाम से राहुल अग्रवाल की फ्लेक्स बोर्ड बनाने की फैक्टरी है जिसमें तडक़े अचानक आग लग गयी।
Fire breaks out at Flex Board factory in Agra, creating panic
आगरा। Fire in flex board factory : जगदीशपुरा थानाक्षेत्र में एक फ्लेक्स बोर्ड फैक्टरी में आग लग गयी। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनगर में फ्लेम एडवरटाइजमेंट के नाम से राहुल अग्रवाल की फ्लेक्स बोर्ड बनाने की फैक्टरी है जिसमें तडक़े अचानक आग लग गयी। उसके अनुसार तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Fire in flex board factory : थाने के इंसपेक्टर देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने कहा कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगाया जा रहा है। पाण्डेय के मुताबिक आग से कोई हताहत नहीं हुआ।

Facebook



