झांसी के महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगी

झांसी के महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगी

झांसी के महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगी
Modified Date: November 16, 2024 / 12:09 am IST
Published Date: November 16, 2024 12:09 am IST

झांसी (उप्र) 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार शाम एक मेडिकल कॉलेज में आग लग गई, जिसके बाद वहां से मरीजों को बाहर निकाला गया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को राहत और बचाव का निर्देश दिया है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं।

मेडिकल कॉलेज से कथित तौर पर सामने आए दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं।

 ⁠

भाषा आनन्द आशीष

आशीष


लेखक के बारे में