आगरा में कपड़े के शोरूम में लगी आग

आगरा में कपड़े के शोरूम में लगी आग

आगरा में कपड़े के शोरूम में लगी आग
Modified Date: March 4, 2024 / 10:08 pm IST
Published Date: March 4, 2024 10:08 pm IST

आगरा, चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा के कमलानगर में गारमेंट के एक शोरूम के प्रथम और द्वितीय तल पर सोमवार सुबह भीषण आग लग गयी। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि इमारत में रह रहे परिवार को सीढी लगा कर बचाया गया, हालांकि, इससे पहले एक युवती नीचे कूद गयी जिसे चोट लगी है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने आग लगने की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे फैलने से रोका और करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने एक घण्टे में इस पर काबू पा लिया ।

 ⁠

विभाग के अधिकारी सोमदत्त ने बताया कि पीडि़त परिवार ने सुबह करीब 5.59 बजे आग लगने की सूचना दी, और सुबह 6:03 बजे दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं।

उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद शोरूम मालिक रमेश का परिवार पहले और दूसरे तल पर फंस गया और आग की लपटें तेज होने के कारण वे बाहर नहीं निकल सके।

उन्होंने बताया कि सीढ़ी लगाकर रमेश और उनके परिवार के सदस्यों को एक-एक कर बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि इस बीच आग की लपटें तेज होने पर शोरूम संचालक की बेटी अनमोल नीचे कूद गयी, जिसे आग की लपटों से बाहर निकाला गया। कूदने के कारण अनमोल को चोटें भी आईं और उसे उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में