fire in Lucknow hospital: हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची अफरातफरी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
fire in Lucknow hospital: हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची अफरातफरी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
fire in Lucknow hospital | Photo Credit: IBC24
- लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों में अफरातफरी मची।
- दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग बुझाने का प्रयास जारी।
- आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
लखनऊ: fire in Lucknow hospital उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। जिसके बाद मरीजों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में कई मरीज भर्ती थे जिनके फंसे होने की आशंका है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लोकबंधु अस्पताल की है। जहां भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और दूर दूर तक आग का गुबार नजर आया। घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल की गई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। घटना के बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया है। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण हैं, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है।
लखनऊ : लोकबंधू अस्पताल में लगी आग || LIVE#UttarPradesh | #UPNews | #fire
— IBC24 News (@IBC24News) April 14, 2025

Facebook



