फिरोजाबाद में बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत
फिरोजाबाद में बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत
फिरोजाबाद (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) फिरोजाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर मंगलवार सुबह इटावा की ओर से आ रही एक स्लीपर कोच बस ने मंदिर से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार एक पुरूष, दो महिलाओं व एक बच्चे को कुचल दिया जिससे मौके पर ही तीनों वयस्कों की मौत हो गयी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा के अस्पताल भेजा गया है।
थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि थाना खैरगढ़ निवासी सनी (26) मोटरसाइकिल पर अपने साथ नीरज (25) एवं रेशू (24) तथा तीन साल के मयंक को लेकर बालाजी मंदिर शिकोहाबाद से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही बस की चपेट में मोटरसाइकिल आने से सनी तथा दोनों महिलाओं नीरज एवं रेशू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में नीरज का तीन वर्षीय बेटा मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बस चालक बस लेकर फरार हो गया।
भाषा सं जफर पवनेश मानसी
मानसी

Facebook



