फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 12:07 PM IST,
    Updated On - March 30, 2022 / 12:07 PM IST

फिरोजाबाद (उप्र), 30 मार्च (भाषा) जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार की देर रात को हुई। आगरा मंडी की ओर जा रही आलू से लदी एक पिकअप गाड़ी टायर पंक्चर हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। वाहन के टायर की मरम्मत की जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने वाहन को टक्कर मार दी।

एसएसपी ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने आगरा के अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वाहन का मालिक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान राम बहादुर उर्फ छोटू (19), राहुल (17), वली मोहम्मद (18) के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि