Reported By: Nafees Khan
,सागर: Sagar News, सागर के मकरोनिया निवासी असद खान के द्वारा इस्लाम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपनाकर अथर्व त्यागी बनने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। आरोप है कि असद उर्फ अथर्व ने हिंदू धर्म की युवती से दूसरी शादी करने के इरादे से यह प्रपंच किया है। क्योंकि वह अपने समुदाय से बाहर अपनी पुरानी प्रेमिका से शादी करना चाहता है और उसमें वर्ग अड़चन ना बने ऐसा इसलिए किया है।
दरअसल, सागर के मकरोनिया में रहने वाले असद बीते दिनों उस वक्त सुर्खियों में आ गया था, जब उन्होंने सागर से बनारस पहुँचकर इस्लाम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म को अपनाते हुए घर वापसी की। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। जहां असद उर्फ अथर्व त्यागी के ससुर यानी उनकी पत्नी के पिता शहजाद खान ने कैमरे के सामने आकर मामले को एक नया रूप दे दिया।
असद उर्फ अथर्व के ससुर शहजाद खान का कहना है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही दामाद असद के परिवार के लोग हमारी बेटी की दूसरी शादी करने का दबाव बनाने लगे थे। वजह थी कि असद के दूसरे धर्म की लड़की से संबंध थे। जिससे चलते उन्होंने यहां तक बोल दिया था कि बेटी की दूसरी शादी का पूरा खर्चा उठाने और इनकी शादी में जो 18-20 लाख का खर्च हुआ था वह भी वापस करने को तैयार थे। लेकिन हमारी बेटी का कहना था की शादी एक बार ही होती है।
Sagar News, शहजाद खान का कहना है कि नवंबर 2020 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी अपने ही सगे भांजे असद से की थी। वह मजदूरी का काम करते हैं। इतनी हैसियत नहीं होने के बावजूद बेटी खुश रहे इसलिए प्लांट बेचकर यह शादी की थी। लेकिन जब से दामाद असद के धर्म परिवर्तन की खबर सुनी है कुछ समझ में नहीं आ रहा है की क्या हो गया है।
इस पूरे मामले को लेकर हिंदू नेता कपिल स्वामी कहना है कि एक पत्नी के होते हुए यह बात छिपाकर धर्म परिवर्तन करना किसी षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। उनका कहना है कि असद खान से अथर्व त्यागी बने युवक की अगर यह मंशा है कि वह एक पत्नी के होते हुए हिंदू धर्म में आकर हिंदू बेटी के शादी करे तो वह ऐसा कभी नहीं होने देंगे।
बता दें की मकरोनिया निवासी 33 साल के युवक ने बनारस में जाकर सनातन धर्म में वापसी की थी। उसका कहना था कि उसे मंदिरों में जाना अच्छा लगता था। इसलिए ऐसा किया अलग-अलग मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से हुई बात में उसने इस बात को भी कहा था कि उसकी शादी नहीं हुई है। लेकिन जब उसकी परिजनों को पत्नी के मायके वालों को जानकारी लगी, तो उनके होश उड़ा गए और इसके बाद असद खान की सच्चाई लाने के लिए वह मीडिया के सामने आए हैं।