सुलतानपुर (उप्र), 17 फरवरी (भाषा) प्रयागराज महाकुंभ मेले से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी एक कार सोमवार को सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में मयांग मार्ग पर मझवारा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी जिसमें पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस्ती जिले के परसरामपुर इलाके के रहने वाले कुछ लोग महाकुंभ मेले से लौट रहे थे। रास्ते में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर जाम की वजह से वे कटका बाजार-मयांग परिवर्तित मार्ग से जा रहे थे तभी मझवारा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पांचों घायल लोगों को धनपतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।
पुलिस के अनुसार कार कटका मयांग से परिवर्तित मार्ग के रास्ते बस्ती की ओर जा रही थी, तभी चालक को झपकी आ गई जिससे वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)