मकान ध्वस्त होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल, मां-बेटे की हालत गंभीर |

मकान ध्वस्त होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल, मां-बेटे की हालत गंभीर

मकान ध्वस्त होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल, मां-बेटे की हालत गंभीर

:   September 25, 2023 / 05:34 PM IST

इटावा (उप्र) 25 सितंबर (भाषा) इटावा जिले में लवेदी थानाक्षेत्र के एक गांव में सोमवार को मकान धराशायी हो जाने से महिला समेत एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये। घायलों में मां-बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि सोमवार सुबह बरसात के चलते नवादा खुर्द गांव में अजय तिवारी का मकान धराशाई हो गया, जिसमें उनकी पत्नी बबली (35), बेटी राशि (13), अमीषा (सात) तथा बेटा आयुष (11) एवं पीयूष (पांच) मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि मकान गिरने की आवाज सुनकर गांव वालों ने फंसे लोगों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें घायलावस्था को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बबली तथा पीयूष की गंभीर हालत बताई गयी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)