फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मौके पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे
Road Accident in UP: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मौके पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे
collision between tractor and car
अमेठी: Road Accident in UP अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में रविवार को एक कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से टकराने की घटना में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जामो-भादर मार्ग पर एक कार के सामने अचानक मोटरसाइकिल आ गई जिससे कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई और फिर कार एक पेड़ से जा टकराई।
Road Accident in UP उन्होंने बताया कि इस हादसे में 10 लोग घायल हो गये। स्थानीय लोग सात साल के बच्चे को भेटुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शेष घायलों को गौरीगंज के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सुलतानपुर के कुड़वार इलाके की रहने वाली शबनम (35), वंदना पाठक (29), उसके सात साल के बेटे, भाई दुर्गेश उपाध्याय (35) तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से तीन को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। दो अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



