UP Road Accident: दर्दनाक हादसा, फॉर्च्यूनर और टेंपो की जबरदस्त टक्कर, एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत
UP Road Accident: दर्दनाक हादसा, फॉर्च्यूनर और टेंपो की जबरदस्त टक्कर, एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- पीलीभीत-हरिद्वार हाइवे पर फॉर्च्यूनर और टेंपो की भीषण टक्कर
- एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत, 5 से ज्यादा गंभीर घायल
- जिला प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की
पीलीभीत: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक राजमार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार एक ‘फॉर्च्यूनर’ कार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के साथ ही टेंपो खाई में पलट गया और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पीलीभीत-हरिद्वार हाइवे पर हुई टेंपो और फॉर्च्यूनर की टक्कर में जान गंवाने वाले लोगों के के प्रति संवेदना व्यक्त की।
UP Road Accident जहानाबाद थाना पुलिस के अनुसार, जहानाबाद से सवारियों से भरा एक टेंपो अमरिया की तरफ जा रहा था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार एक ‘फॉर्च्यूनर’ कार की उससे आमने-सामने की टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के साथ ही टेंपो पलटकर खाई में जा गिरा। पुलिस के अनुसार, एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने टेंपो में सवार आधा दर्जन सवारियों को शीघ्र जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान राजदा (45), जानेसार (15), विजय (30), हमजा (दो) और फरीदा के रूप में हुई है।

Facebook



