रायपुर: छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों न्यायिक रिमांड पर एक बार फिर जेल भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें ईडी की मांग पर 5 दिन कस्टोडियल रिमांड पर भेजा था। इसकी मियाद आज खत्म हुई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड भेजा गया है। अब मामले की सुनवाई 6 सितंबर को होगी।
Read More : Gwalior News: कांग्रेस MLA ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किए सवाल, बोले- 2028 में सरकार बन जाए ये पुख्ता नहीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन पर भिलाई तीन स्थित निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच एसीबी-ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है।
आरोप है कि शराब घोटाले से प्रदेश के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 3200 करोड़ रुपये की अवैध कमाई शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों तक पहुंचाई गई। ED का आरोप है कि चैतन्य बघेल को भी बड़ी रकम मिली। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं ने काफी हंगामा भी किया था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया था। ED की कार्रवाई को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, जहां से उन्हें हाईकोर्ट जाने भी कहा था।