अमेठी में घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकराए, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

अमेठी में घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकराए, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

अमेठी में घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकराए, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल
Modified Date: January 18, 2026 / 02:52 pm IST
Published Date: January 18, 2026 2:52 pm IST

अमेठी (उप्र) 18 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में अकेलवा चौराहे के निकट रविवार को पांच वाहनों की आपस में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह घने कोहरे के कारण रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर अकेलवा चौराहे के पास एक पिकअप वैन और रोडवेज की एक बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसके कारण रायबरेली निवासी पिकअप चालक रोहित (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

उसने बताया कि घायलों की पहचान पिकअप वाहन में सवार आकाश और बस में सवार गुड्डा एवं जगन्नाथ के रूप में हुई है तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

फुरसतगंज के थाना प्रभारी नंद हौसला यादव ने बताया कि पहले पिकअप एवं बस में आमने-सामने की टक्कर हुई और उसके बाद पीछे से आ रहे दो ट्रक और एक कार की भी टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा कि इस तरह पांच वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में