लखनऊ में बयान दर्ज कराने पहुंची लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, पुलिस ने की पूछताछ

लखनऊ में बयान दर्ज कराने पहुंची लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, पुलिस ने की पूछताछ

लखनऊ में बयान दर्ज कराने पहुंची लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, पुलिस ने की पूछताछ
Modified Date: January 3, 2026 / 11:39 pm IST
Published Date: January 3, 2026 11:39 pm IST

लखनऊ, तीन जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर शनिवार को पहुंचीं, जहां उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनसे पूछताछ की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राठौर अपने पति हिमांशु के साथ पुलिस थाना पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि जांच अधिकारी ने उन्हें चल रही जांच के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

पेशी में देरी का कारण बताते हुए हिमांशु ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें हजरतगंज पुलिस से पहला नोटिस लगभग 15 दिन पहले मिला था। उन्होंने कहा, ‘‘नेहा को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उस समय उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हमने पुलिस को सूचित किया और कुछ समय मांगा, साथ ही आश्वासन दिया कि हम बाद में आएंगे।’’

 ⁠

हिमांशु ने बताया कि इसके बाद उनके घर पर दूसरा नोटिस चस्पा किया गया, जिसमें उन्हें तीन दिनों के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, “इसलिए हमने आज आने का फैसला किया।”

इस बीच, सोशल मीडिया पर राठौर की गिरफ्तारी की अफवाहें फैलने लगीं, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ऐसी किसी भी घटना का खंडन किया।

हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि जांच अधिकारी ने उन्हें मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था। वह अपना बयान दर्ज कराने आई हैं, जो एक नियमित प्रक्रिया है।

यह घटनाक्रम लोक गायिका के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही के बीच आया है। पांच दिसंबर को, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर निराधार, धर्म-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी टिप्पणियां करने से संबंधित मामले में राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ये टिप्पणियां कथित तौर पर कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाकर की गई थीं।

राठौर के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में लखनऊ के हजरतगंज थाने में 27 अप्रैल, 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाषा चंदन आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में