अमरोहा (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार खड़े हुए ट्रक से टकराने के कारण चार चिकित्सकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे अतरासी इलाके के पास यह दुर्घटना हुई।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली, कोलकाता के निवासी अर्नब चक्रवर्ती और त्रिपुरा के रहने वाले सप्तऋषि के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भाषा सं सलीम शोभना जोहेब
जोहेब
जोहेब