Mirzapur News: शादी से वापस आ रहे कार सवार चार व्यक्तियों की मौत, इस तरह हुए घटना का शिकार

Mirzapur Road accident: मिर्जापुर में ट्रेलर से टक्कर में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत, तीन अन्य घायल

Mirzapur News: शादी से वापस आ रहे कार सवार चार व्यक्तियों की मौत, इस तरह हुए घटना का शिकार

Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024

Modified Date: November 26, 2023 / 03:48 pm IST
Published Date: November 26, 2023 3:04 pm IST

Mirzapur Road accident: मिर्जापुर , 26 नवंबर । मिर्जापुर जिले के अदलहाट थानाक्षेत्र में कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार रात्रि करीब एक बजे थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत कस्बा नारायनपुर स्थित अंकित हॉस्पिटल के सामने गलत दिशा से आ रही कार और टेलर की आपस में टक्कर हो गई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार कार में चालक सहित कुल सात व्यक्ति सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी व्यक्ति वाराणसी में शादी समारोह से वापस सोनभद्र जा रहे थे।

 ⁠

read more: Bhojpuri Video : काजल राघवानी के हुस्न पर फिदा हुए खेसारी लाल, रोमांस करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, एक बार आप भी देखें ये वीडियो 

एएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना अदलहाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, वाराणसी भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर, वाराणसी भेज दिया गया।

सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान शकीला बानो (56) निवासी ब्रह्म नगर, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) निवासी ओबरा, सोनभद्र, समिता परवीन (35) निवासी उर्मोड़ा थाना, रावटसगंज व दिलशान बख्तियार (12) की मृत्यु हो गई तथा अन्य का इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

read more: Kamalnath on CM Shivraj : शहडोल घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, सीएम शिवराज पर साधा निशाना 

थाना अदलहाट पुलिस द्वारा घटना में शामिल ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस संबंध में एक मामला दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com