Mirzapur News: शादी से वापस आ रहे कार सवार चार व्यक्तियों की मौत, इस तरह हुए घटना का शिकार
Mirzapur Road accident: मिर्जापुर में ट्रेलर से टक्कर में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत, तीन अन्य घायल
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
Mirzapur Road accident: मिर्जापुर , 26 नवंबर । मिर्जापुर जिले के अदलहाट थानाक्षेत्र में कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार रात्रि करीब एक बजे थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत कस्बा नारायनपुर स्थित अंकित हॉस्पिटल के सामने गलत दिशा से आ रही कार और टेलर की आपस में टक्कर हो गई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर, वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार कार में चालक सहित कुल सात व्यक्ति सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी व्यक्ति वाराणसी में शादी समारोह से वापस सोनभद्र जा रहे थे।
एएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना अदलहाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, वाराणसी भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों को उचित इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर, वाराणसी भेज दिया गया।
सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान शकीला बानो (56) निवासी ब्रह्म नगर, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, हुस्न आरा (40) निवासी ओबरा, सोनभद्र, समिता परवीन (35) निवासी उर्मोड़ा थाना, रावटसगंज व दिलशान बख्तियार (12) की मृत्यु हो गई तथा अन्य का इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा घटना में शामिल ट्रेलर को कब्जे में लेकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस संबंध में एक मामला दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Facebook



