गैस सिलेंडर में धमाके से मकान गिरा, चार की मौत दो घायल |

गैस सिलेंडर में धमाके से मकान गिरा, चार की मौत दो घायल

गैस सिलेंडर में धमाके से मकान गिरा, चार की मौत दो घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 5, 2022/5:38 pm IST

गाजियाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी के बबलू गार्डन कॉलोनी में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट से दो मंजिला मकान गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलायें घायल हो गयीं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि लोनी के बबलू गार्डन कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 11 बजे खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया ।

देहात पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था, धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवारें मलबे में तब्दील हो गयीं और सभी लोग उसमें उसमें दब गये।

पुलिस ने घर में मौजूद सभी छह लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सानिया (15), इनायत (10 महीने), रुकैया (24) एवं शबनूर (21) को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दो अन्य महिलाओं का लोनी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि हादसा पाइप में गैस लीक होने की वजह से हुआ जिससे सिलेंडर में विस्फोट हो गया । जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गये ।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गये ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर धमाके में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers