सड़क दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत |

सड़क दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 11:36 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 10:41 pm IST

आगरा, 27 जनवरी (भाषा) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि यह हादसा आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में तब हुआ जब दिल्ली के उत्तम नगर निवासी एक परिवार की कार कथित तौर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई जो महाकुंभ में स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे।

सूचना मिलने पर थाना फतेहाबाद प्रभारी डीपी तिवारी अन्य पुलिसकमियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार में चारों मृतकों के शव फंसे हुए हैं।

पुलिस ने कटर से कार के दरवाजे को कटवाकर शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने कहा कि कार में मिले कागजात के आधार पर मृतकों की पहचान की गई। मृतकों की पहचान दिल्ली में उत्तम नगर के सुभाष पार्क के गली नंबर तीन के निवासी 41 वर्षीय ओम प्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा, नौ साल की बेटी अहाना, दो साल के बेटे विनायक के रूप में हुई है।

ओमप्रकाश पेशे से अधिवक्ता बताए गए हैं।

भाषा सं. संतोष

संतोष