UP Road Accident: दो भाइयों समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत, कार से जा रहे थे सभी, फिर सड़क पर ही हो गया ये हादसा
UP Road Accident: दो भाइयों समेत चार युवकों की दर्दनाक मौत, कार से जा रहे थे सभी, फिर सड़क पर ही हो गया ये हादसा
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
- सहारनपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई।
- दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत
- शवों को कटर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सहारनपुर: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार शाम तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन में सवार दो भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि बेहट थानाक्षेत्र के मां शाकंभरी रोड पर यह हादसा हुआ।
UP Road Accident उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष (26), विजय (28), जगदीश (27) और सोनू (29) के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि मनीष और विजय सगे भाई थे। बिंदल ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों युवकों के शव कार में बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें कटर की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी युवक शाकंभरी से बेहट की ओर लौट रहे थे, कि तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Facebook



