BJP Neta Drunk Driving Accident: नशे में होश खो बैठे ये भाजपा नेता, पांच लोगों के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी, एक बच्चे की मौत, उसके आगे जो हुआ…
मप्र के मुरैना में भाजयुमो नेता की कार से कुचलकर दो लोगों की मौत
BJP Neta Drunk Driving Accident/ image source: IBC24
- तेज रफ्तार कार ने कुचला
- अलाव के पास बैठे लोग
- 11 वर्षीय बालक की मौत
BJP Neta Drunk Driving Accident: मुरैना: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 11 वर्षीय एक बालक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना मुरैना जिले के पोर्सा क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया
पुलिस ने शनिवार को बताया कि कार चला रहे दीपेंद्र भदौरिया को घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। वह भाजयुमो के पोर्सा शहर मंडल अध्यक्ष हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पोर्सा से जोतई की ओर जा रही थी। तेज गति के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठे लोगों को कुचल दिया।
नशे में था आरोपी-पुलिस
BJP Neta Drunk Driving Accident: उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के समय नशे की हालत में था। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवि भदौरिया ने बताया कि हादसे में रामदत्त राठौर (65) और अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर (11) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि दोनों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के संभागीय मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां आधी रात के बाद उनकी मौत हो गई।
मौके पर अफरातफरी मच गई
BJP Neta Drunk Driving Accident: उन्होंने बताया कि कमलेश राठौर, गिरराज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लिया गया था लेकिन वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि बाद में उसे शनिवार तड़के फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कराया जाएगा और अंतिम संस्कार के लिए शव पोर्सा लाए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई तथा गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग जाम कर दिया।

Facebook



