Mirzapur Road Accident News: पिता-पुत्र समेत चार लोगों की हुई मौत, मच गई चीख-पुकार, भयावह हादसे के बाद पसरा मातम

Mirzapur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा। हादसे में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 01:26 PM IST

Mirzapur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • हादसे में पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की हुई मौत।
  • कछवा थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है हादसा।

Mirzapur Road Accident News: मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक कार में सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमर बहादुर सिंह ने बताया कि कछवा थाना क्षेत्र में सुबह राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर कटका में सड़क हादसे में एक कार में सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

Mirzapur Road Accident News: उन्‍होंने बताया कि प्रयागराज से वाराणसी की ओर से जा रही एक अनियंत्रित कार सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। सीओ ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की हुई पहचान

Mirzapur Road Accident News: उन्‍होंने बताया कि, मृतकों की पहचान श्याम कृष्ण यादव (55) और उनके बेटे अनुराग यादव (30) के रूप में हुई जो कार में सवार थे। वे प्रयागराज के सोरांव के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए दो अन्य लोगों की पहचान सरोज (40) और भोलू (35) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-