बुलंदशहर में “टेस्ट ड्राइव” का झांसा देकर जालसाज़ कार लेकर फरार

बुलंदशहर में “टेस्ट ड्राइव” का झांसा देकर जालसाज़ कार लेकर फरार

बुलंदशहर में “टेस्ट ड्राइव” का झांसा देकर जालसाज़ कार लेकर फरार
Modified Date: January 6, 2026 / 12:04 am IST
Published Date: January 6, 2026 12:04 am IST

बुलंदशहर, पांच जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति ने कार खरीदने के बहाने ‘टेस्ट ड्राइव’ ली और विक्रेता को चकमा देकर वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा नगर निवासी पुनीत ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति खरीदार बनकर आया और रविवार को उसकी कार लेकर भाग गया।

पुनीत ने अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए खुर्जा नगर थाने की तीन टीमें गठित की गई हैं।

 ⁠

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पुनीत को बगल वाली सीट पर बिठाकर कार की ‘टेस्ट ड्राइव’ ली और इसके बाद उसने पुनीत से कार का बोनट खोलने को कहा और जैसे ही वह नीचे उतरा, आरोपी कार लेकर रफूचक्कर हो गया।

भाषा सं. आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में