Free Travel for Women in Roadways Buses

Free Travel for Women in Roadways Buses: नए साल से पहले महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा, अब रोडवेज बस में सफर के दौरान नहीं देना होगा टिकट

Free Travel for Women in Roadways Buses: नए साल से पहले महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा, अब रोडवेज बस में सफर के दौरान नहीं देना होगा टिकट

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2023 / 03:27 PM IST, Published Date : November 30, 2023/2:48 pm IST

Free Travel for Women in Roadways Buses: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 60 साल से अधिक आयु की सभी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब 60 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाएं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। वहीं, महिलाओं को फ्री रोडवेज बस सेवा देने के साथ अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर नई बसों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था भी की है।

Read More: Netflix Free Subscription: यूजर्स की मौज ही मौज… यहां फ्री में मिल रहा Netflix का सब्सक्रिप्शन, बस करना होगा ये काम 

रोडवेज की बसों में नहीं देना होगा टिकट

बता दें कि अब 60 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को अब रोडवेज की बसों में टिकट नहीं देना पडे़गा। इन्हें योगी सरकार द्वारा फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। अब तक केवल रक्षाबंधन पर ही सभी महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा मिलती थी। बसों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा कराने के उद्देश्य से परिवहन निगम को प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Read More: How to Reduce Belly Fat: पेट की लटकती चर्बी और बढ़ते हुए वजन से हैं परेशान, आज ही फॉलो करें ये टिप्स 

इलेक्ट्रिक बसें भी होगी शामिल

परिवहन राज्यमंत्री ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बेडे में करीब एक हजार नई बसें शामिल की जाएंगी। इनमें सौ से अधिक इलेक्ट्रिक बसें भी होंगी। हाल ही में कैबिनेट से स्वीकृत उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की स्थापना के लिए एक लाख रुपये का प्रावधान किया है। परिवहन आयुक्त कार्यालय में वाहन खरीद के लिए 50 लाख का बजट प्रावधान किया है।

Read More: Most Demanding Car 2023: अचानक बढ़ी इन कारों की डिमांड, अभी बुक करने पर डिलीवरी के लिए अगले साल का करना होगा इंतजार 

संकल्प पत्र का वादा पूरा करने की तैयारी

बता दें कि बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक संकल्प पत्र जारी किया था जिसमें उन्होंने 60 से अधिक महिलाओं को रोडवेज में फ्री यात्रा प्रदान करने का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए अब सरकार तैयारी कर रही है। बता दें कि एक दिन में करीब 85 हजार महिलाएं लाभांवित हो सकेंगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp