सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

लखनऊ, आठ मई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रविवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ ने रविवार को यहां बयान जारी कर कहा कि गिरोह का सरगना जौनपुर निवासी दिलीप राय बलवानी को शनिवार रात लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया है कि दिलीप राय के पास से सचिवालय से जुड़े 11 फर्जी नियुक्ति पत्र, छह अदद मोहर, पांच मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई।

एसटीएफ ने कहा कि आरोपी के खिलाफ दस मामले (धोखाधड़ी से संबंधित सभी) पहले ही दर्ज हैं।

बयान में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ विभूति खंड थाने में भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन