नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 03:40 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के पट्टी क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में एक शख्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी ने रविवार को बताया कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली बच्ची शनिवार देर शाम शौच के लिए गई थी और रास्ते में जावेद (28) ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो जावेद भाग गया।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी जावेद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं सलीम

नोमान

नोमान