उप्र : गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग घायल
उप्र : गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग घायल
गाजियाबाद, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस-हिंडन इलाके में मंगलवार देर रात एक निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से 80 वर्षीय महिला समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (ट्रांस-हिंडन) निमिष पाटिल ने बताया कि यह घटना अर्थला गांव में जीडीए की संजय कॉलोनी में 26/27 अगस्त की दरम्यानी रात को हुई। इस घटना में अलीमन बेगम (80), उनका बेटा जाहिद (55), बहू शहनाज (50), बेटा जाकिर (22) और बेटी नजराना (20) घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
पाटिल ने बताया, ”सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।”
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

Facebook



