Sex Racket: फ्लैट पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाई जाती थी लड़कियां, महिला समेत 5 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

फ्लैट पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाई जाती थी लड़कियां, Ghaziabad police busted a sex racket running in a flat

Sex Racket: फ्लैट पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों की डिमांड पर बुलाई जाती थी लड़कियां, महिला समेत 5 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

Sex racket

Modified Date: August 7, 2024 / 03:16 pm IST
Published Date: August 7, 2024 10:15 am IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शालीमार गार्डन पुलिस ने यहां एक घर में छापेमारी कर कथित तौर पर देहव्यापार में लिप्त महिला और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और दो लड़कियों को चंगुल से मुक्‍त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

Read More : Parliament Session 2024: ‘जाति आधारित जनगणना’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस, कांग्रेस सांसद ने पत्र लिख कही ये बात… 

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को बुलाया जाता था। उन्होंने बताया कि फ्लैट की मालकिन पारुल (36) ट्रांस हिंडन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में देहव्यापार में लिप्त थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फ्लैट पर छापा मारा और वहां से दो लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि देहव्यापार में लिप्त महिला आरोपी पारुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

Read More : DA Hike Latest News 2024: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते को लेकर आज हो सकता है बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन से पहले मिल सकता है बड़ा तोहफा 

अधिकारी ने बताया कि चार ग्राहकों की पहचान शहीद नगर कॉलोनी के मोहम्मद उमर और इकरार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी कॉलोनी के ध्रुव और मंगल दास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला संचालक सहित अन्य लोगों को अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।