Firing on Sachin Pilot Brother: सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने पहले की मारपीट, फिर दनादन दागी गोलियां

Firing on Sachin Pilot Brother in Ghaziabad : सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने पहले की मारपीट, फिर दनादन दागी गोलियां

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 02:13 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 02:13 PM IST

Firing on Sachin Pilot Brother: सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला / Image Source: Facebook

HIGHLIGHTS
  • सचिन पायलट के ममेरे भाई पर हमला
  • बाइक ओवरटेक करने पर बवाल
  • आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद: Firing on Sachin Pilot Brother पूरा देश होली के रंग में एक दिन पहले सरोबोर नजर आ रहा है, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बाइक सवार रोहन को ओवरटेक करके रोका और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कार सवारों ने फायरिंग कर दी।

Read More: Udne Ki Aasha 13th March 2025 Written Update: होली के जश्न में डूबा देशमुख परिवार, प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया रोमांच, रेणुका को देखकर खुद को नहीं रोक पाए सचिन 

Firing on Sachin Pilot Brother मिली जानकारी के अनुसार मामला लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां शकलपुरा गांव के पास बुधवार दोपहर बाइक को साइड नहीं देने पर कार चालक और उसके भाई ने कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Rushikonda Palace: 40 लाख का बाथटब.. 12 लाख की कमोड! खुद के घर के लिए यहां के पूर्व सीएम ने खर्च कर दिए 500 करोड़, इनसाइड वीडियो देख भूल जाएंगे दिल्ली का शीशमहल 

बता दें कि शकलपुरा गांव निवासी रोहन कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई हैं। रोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह वह दो मजदूरों के साथ गांव के पास स्थित मंदिर पर साफ सफाई करने गए थे। दोपहर को घर लौटते समय सामने चल रही ईको कार से काफी धूल उड़ रही थी। उनके द्वारा बाइक को कार के आगे निकालने पर कार चालक आपा खो बैठा।

Read More: MP Budget Session 2025 Live: सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम डॉ. मोहन यादव का जवाब, विपक्ष पर साधा निशाना, जानें क्या-क्या बोले प्रदेश के मुखिया 

कार चालक कुनाल ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और उनसे गाली-गलौज करने लगा। तभी कार चालक का भाई सुमित भी मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि कार चालक के भाई ने रोहन के साथ मारपीट कर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर दी। रोहन ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

Read More: Chennai Crime News: घर के कमरे में इस हाल में मिले पति पत्नी और दो बेटे, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

"सचिन पायलट के भाई" पर हमला क्यों हुआ?

बताया जा रहा है कि साइड न देने की वजह से कार चालक और उसके भाई ने रोहन से मारपीट की और गोली चला दी।

"गाजियाबाद फायरिंग केस" में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

"सचिन पायलट के ममेरे भाई" की हालत कैसी है?

रोहन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, फिलहाल वे सुरक्षित हैं।

"गाजियाबाद में फायरिंग" की घटना कहां हुई?

यह घटना लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र के शकलपुरा गांव के पास हुई।

क्या "गाजियाबाद फायरिंग केस" में कोई राजनीतिक एंगल है?

फिलहाल पुलिस इस मामले को आपसी विवाद मान रही है, लेकिन जांच जारी है।