Publish Date - March 13, 2025 / 01:17 PM IST,
Updated On - March 13, 2025 / 01:18 PM IST
Chennai Crime News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
चेन्नई के अन्ना नगर में डॉक्टर-एडवोकेट दंपति और उनके बेटों की संदिग्ध आत्महत्या।
पुलिस को संदेह कि बढ़ते कर्ज के दबाव के कारण पूरा परिवार तनाव में था।
ड्राइवर की सतर्कता से घटना का पता चला, पुलिस ने जांच शुरू की।
चेन्नई: Chennai Crime News चेन्नई में बृहस्पतिवार को दो किशोर सहित एक परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक कमरे में चिकित्सक और पेशे से अधिवक्ता उनकी पत्नी का शव मिला, जबकि दूसरे कमरे में दंपति के दो बेटों के शव पाए गए। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी।
Chennai Crime News घटना तब प्रकाश में आई जब चिकित्सक का वाहन चालक बृहस्पतिवार को अन्ना नगर स्थित उनके आवास पर काम करने आया और संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा खोलने पर पुलिस ने देखा कि चिकित्सक बालामुरुगन (52) और उनकी पत्नी सुमति (47) के शव उनके आवास के एक कमरे में थे
जबकि उनके बेटों के शव दूसरे कमरे में थे। थिरुमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें संदेह है कि बढ़ते कर्ज के कारण इन लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना चेन्नई के अन्ना नगर इलाके की है, जहां एक डॉक्टर, उनकी वकील पत्नी और दो बेटों ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।
"आत्महत्या के कारण" क्या बताए जा रहे हैं?
पुलिस को संदेह है कि परिवार कर्ज और आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव में था, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
"अगर कोई आत्महत्या के विचार से जूझ रहा है" तो उसे क्या करना चाहिए?
अगर आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव में है, तो तुरंत परिवार, दोस्तों या किसी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें। भारत में Vandrevala Foundation (1860 266 2345) और Snehi (91-9582208181) जैसे हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं।