ghaziabad news/ imsge source: IBC24
गाजियाबाद: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित वेव सिटी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिता और सौतेली मां ने 6 साल की मासूम बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह की है, जब आरोपी माता-पिता ने बच्ची को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी माता-पिता को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP Crime News के मामले में पुलिस ने बताया, आरोपी अकरम की पहली शादी मुरादनगर के नेकपुर गांव निवासी जहीर अहमद की बेटी गुलजार से हुई थी। उससे दो बेटी फिजा, शिफा और एक बेटा आहिल हुए। गुलजार की मौत के बाद अकरम ने डेढ वर्ष पूर्व किठौर मेरठ की रहने वाली निशा परवीन से शादी कर ली और डासना के बाजीगिरान मोहल्ले में निशा और तीनों बच्चों के साथ रहने लगा। दोनों मिलकर तीनों बच्चों का शोषण कर रहे थे और मारपीट करते थे।
UP Crime News के मामले में यह बात सामने आई कि सोमवार को दोनों ने मिलकर शिफा (6) की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। डासना के रहने वाले रिश्तेदार महबूब को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
UP Crime News के मामले में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि बच्चे के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।