Police New Guideline: थानों में बच्चों को टॉफी-चॉकलेट.. तू या तुम नहीं, दरोगा बोलेगा ‘आप’.. पुलिस करेगी पूरा सम्मान
नई गाइडलाइन में यह भी तय किया गया है कि थानों और चौकियों में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Uttar Pradesh Police New Guideline || Image- AI Generated
- यूपी पुलिस अब आम नागरिकों से 'आप' कहकर सम्मानपूर्वक संवाद करेगी।
- थानों में बैठने, पानी, साफ-सफाई की बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
- शिकायतकर्ताओं के साथ आए बच्चों को टॉफी-चॉकलेट देकर अच्छा अनुभव दिया जाएगा।
Uttar Pradesh Police New Guideline: लखनऊ: अक्सर फर्जी एनकाउंटर, झूठे केस और गैर-पेशेवर रवैये को लेकर विवादों में रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अब अपनी छवि सुधारने की दिशा में कदम उठा रही है। इस कड़ी में पुलिस विभाग ने एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत आम नागरिकों के साथ संवाद और व्यवहार में बड़े बदलाव किए गए हैं।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब पुलिसकर्मी आम जनता से बातचीत करते समय ‘तू’ या ‘तुम’ की जगह ‘आप’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही किसी का नाम लेते समय भी सम्मान सूचक ‘जी’ शब्द लगाया जाएगा।
Uttar Pradesh Police New Guideline: नई गाइडलाइन में यह भी तय किया गया है कि थानों और चौकियों में आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिकायत लेकर आने वाले व्यक्तियों के साथ मौजूद बच्चों को टॉफी या चॉकलेट दी जाएगी, ताकि उनका अनुभव भी सकारात्मक हो।
यह पहल पुलिस के प्रति आम जनता का भरोसा बढ़ाने और व्यवस्था को संवेदनशील बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यह बदलाव राज्यभर के सभी जिलों में लागू किए जाने की संभावना है।
UP : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने कहा- पुलिसकर्मी किसी भी स्थिति में लोगों से ‘तुम’ या ’तू’ शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे। सिर्फ ‘आप’ कहेंगे। नाम लेते वक्त अंत में ‘जी’ बोलेंगे। थाने–चौकियों में लोगों के लिए कुर्सी–पानी हो। बच्चों को टॉफी/चॉकलेट दी जाए। pic.twitter.com/pSZ2Akul8g
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 28, 2025

Facebook



