वृन्दावन से अपहृत बालिका को आठ दिन बाद झांसी से मुक्त कराया गया, अपहर्ता गिरफ्तार
वृन्दावन से अपहृत बालिका को आठ दिन बाद झांसी से मुक्त कराया गया, अपहर्ता गिरफ्तार
मथुरा, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृन्दावन से अपहृत बच्ची को पुलिस ने झांसी से मुक्त कराते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन बच्ची अपनी मां के साथ गौरी गोपाल आश्रम गई थी, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया।
सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के पालर गांव का निवासी राम अपनी पत्नी सोनिया और पांच साल की बेटी जया के साथ पिछले डेढ़ साल से वृ़न्दावन में रह रहा है। राम राजमिस्त्री का काम करता है।
पुलिस के अनुसार 12 नवम्बर को शाम करीब पांच बजे सोनिया बेटी जया के साथ गौरी गोपाल आश्रम गई। वहीं से एक युवक ने बच्ची का अपहरण कर लिया और ऑटो रिक्शा से उसे लेकर चला गया।
बालिका के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक युवक दिखा जो बालिका को अपने साथ ले जा रहा था।
पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने बालिका को झांसी से मुक्त करा लिया और अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बच्ची को परिजनों को सौंपने के बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बालिका ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।
भाषा सं जफर पवनेश अविनाश
अविनाश

Facebook



