प्रेमी की शादी में जमकर नाची प्रेमिका, बारात से पहले कर दिया ये कांड, मचा कोहराम
प्रेमी की शादी में जमकर नाची प्रेमिका, बारात से पहले कर दिया ये कांड, मचा कोहराम! Girlfriend commits suicide before boyfriend marry
Girlfriend commits suicide before boyfriend marry
कानपुर: Girlfriend commits suicide उत्तर प्रदेश से अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला देखने को मिला है। दरअसल, यहां एक युवती अपने प्रेमी की शादी में तिलक के दौरान जमकर डांस की। जिसके बाद बारात निकलने से पहले युवती ने सुसाइड कर ली। घटना के बाद युवती के घर पर कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है।
Girlfriend commits suicide जानकारी के अनुसार, मामला कानपुर का है। साढ़ के चंदौली की रहने वाली वाली युवती संगीता यादव नगर निगम में कंप्यूटर ऑफरेटर के पद पर थी। वह कुछ महीने से किराए के मकान में रह रही थी। इसी दौरान उसके प्रेमी की शादी भी हो रही थी। तभी युवती तिलक में जाकर जमकर डांस की। जिसके बाद युवती ने मंगलवार को अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देख मकान मालकिन ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवा दिया और मामले की जांच कर रही है।
जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिले हैं। जिसमें युवती ने प्रेमी की शादी से क्षुब्ध होकर सुसाइड की बात सामने आई है। युवती ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा, ‘मम्मी पापा मुझे माफ करना। मैं यह गलत कदम उठा रही हूं। मैं पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में हूं। जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही हूं। मेरी आत्महत्या के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं है।’ पुलिस ने मृतका का मोबाइल को जब्त किया है। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रेमी के तिलक के दिन युवती ने वहां पहुंचकर डांस भी किया था। लेकिन सोमवार को प्रेमी की शादी होने से आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि सुसाइड नोट में प्रेमी के संबंधों का जिक्र नहीं है। फिलहाल हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Facebook



