उत्तर प्रदेश के गोंडा में तालाब से युवती का शव मिला

उत्तर प्रदेश के गोंडा में तालाब से युवती का शव मिला

उत्तर प्रदेश के गोंडा में तालाब से युवती का शव मिला
Modified Date: October 3, 2024 / 07:55 pm IST
Published Date: October 3, 2024 7:55 pm IST

गोंडा (उप्र) तीन अक्टूबर (भाषा) गोंडा जिले के सेल्हरी गांव में बृहस्पतिवार पूर्वाह्न एक तालाब से 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से अब तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में