Gorakhpur News: ‘अब तो मेरी बदनामी हो गई, हमारी शादी करवा दीजिए…’ थाने में जिद पर अड़ी महिला टीचर ने पुलिस से लगाई गुहार

Gorakhpur News: 'अब तो मेरी बदनामी हो गई, हमारी शादी करवा दीजिए...' थाने में जिद पर अड़ी महिला टीचर ने पुलिस से लगाई गुहार

Gorakhpur News: ‘अब तो मेरी बदनामी हो गई, हमारी शादी करवा दीजिए…’ थाने में जिद पर अड़ी महिला टीचर ने पुलिस से लगाई गुहार

Gorakhpur News

Modified Date: November 4, 2024 / 01:26 pm IST
Published Date: November 4, 2024 12:37 pm IST

Gorakhpur News: गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला कोचिंग टीचर अपने दोस्त संग दुकान पर कॉफी पी रही थी कभ वहां कुछ युवक पहुंचे और उन्हें थाने लेकर गए और कहने लगे कि इन दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. क्योंकि ऐसे लोगों के कारण गांव का माहौल खराब होता है। इसी बीच, युवती भी जिद पर अड़ गई और कहने लगी कि अब तो वो बदनाम हो ही गई है, इसलिए उसकी शादी उसी के दोस्त से करवा दी जाए।

Read More: आखिर क्या हुआ ऐसा कि देर रात रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे गए SSP साहब? लापरवाही देख पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार, जानें पूरा माजरा 

यह पूरा मामला गोरखपुर  के खजनी इलाके का है। गांव की रहने वाली युवती कस्बे में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है। बीते रविवार को वह अपने दोस्त के साथ कस्बे की ही एक दुकान में बैठकर कॉफी पी रही थी, तभी वहां उसके गांव के कुछ युवक पहुंच गए. वो महिला टीचर रर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे। कहने लगे कि, तुम जैसे लोगों की ऐसी हरकतों के कारण गांव का माहौल खराब होता है। फिर युवकों ने उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जब युवती और उसके दोस्त को थाने ले जाया गया तो युवती ने ये भी कहा कि, -ये बस मेरा दोस्त है। लेकिन, इन लोगों ने मुझे और मेरे दोस्त को बदनाम कर दिया है। अब मुझसे कोई और तो शादी करेगा नहीं, इसलिए आप मेरी शादी मेरे इसी दोस्त से करवा दो। युवती की ये बात सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।

Read More: कई सालों से शादीशुदा महिला के साथ सुहागरात मना रहा था युवक, अब ऐसे चुकानी पड़ी प्यार की कीमत 

पुलिस वालों ने महिला टीचर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो जिद पर अड़ी रही। उधर, जो युवक महिला टीचर और उसके दोस्त को थाने लाए थे, वो चुपचाप वहां से चलते बने। घंटों तक थाने में यूं ही हंगामा चलता रहा। महिला टीचर के परिजन भी थाने आ पहुंचे। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि महिला टीचर की शादी उसके दोस्त से ही करवाई जाएगी। फिलहाल, महिला टीचर के परिजनों ने इसके लिए समय मांगा है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में