Gorakhpur News:शादी के वचनों से ब्लैकमेल तक….पति का दूसरी महिला से अफेयर, फिर नशे में पत्नी का वीडियो बनाकर करने लगा 10 लाख की वसूली!

Gorakhpur News:शादी के वचनों से ब्लैकमेल तक….पति का दूसरी महिला से अफेयर, फिर नशे में पत्नी का वीडियो बनाकर करने लगा 10 लाख की वसूली!

Gorakhpur News

Modified Date: November 6, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: November 6, 2025 6:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गोरखपुर की एक महिला ने अपने पति पर नशीली दवा खिलाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया।
  • पति अब वीडियो डिलीट करने के बदले ₹10 लाख की मांग कर रहा है।
  • विवाहिता का दावा — पति का सीतापुर की एक युवती से अवैध संबंध है।

Gorakhpur News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने ही पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पहले पंचायत में समझौता हुआ, लेकिन अब पति ने उसे ब्लैकमेल कर उसकी जिंदगी नर्क बना दी है। पीड़िता के अनुसार, उसका पति नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना चुका है और अब उस वीडियो को डिलीट करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है।

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सोमवार को पीड़िता रोते-बिलखते थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसका पति कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है। महिला ने कहा, “साहब! मेरी मदद कीजिए, मेरे पति ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया है। जब मैं उसे डिलीट करने को कहती हूं तो वो मुझसे 10 लाख रुपये मांगता है।”

पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध

पीड़िता ने बताया कि उसका पति सीतापुर की एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां उसकी एक युवती से अवैध संबंध हैं। वह उसी महिला से शादी करना चाहता है और इसी कारण वह अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। महिला ने कहा कि जब उसने इस रिश्ते का विरोध किया तो पति ने साजिश रच डाली।

 ⁠

एक दिन पति ने उसे नशीली दवा पिलाई और जब वह बेसुध हो गई तो उसके साथ बेशर्मी की हद पार करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने बताया कि पति अब खुलेआम कहता है — “अगर वीडियो डिलीट करवाना चाहती हो, तो 10 लाख रुपये दो।”

वीडियो वायरल करने की धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति न सिर्फ पैसे की मांग कर रहा है बल्कि परिवार की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने की धमकी भी दे रहा है। वह कहता है कि यदि पैसा नहीं दिया गया तो वह वीडियो को वायरल कर उसके परिवार को बदनाम कर देगा।

महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए ताना मारते थे। कई बार उसे घर से निकाल दिया गया। साल 2016 में पंचायत के जरिए समझौता हुआ था, लेकिन उसके बाद भी अत्याचार बंद नहीं हुए। हाल के वर्षों में प्रताड़ना और बढ़ गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Minor Raped : महिला ने प्रेमी से कराया अपनी नाबालिग बेटी का रेप! बीयर पिलाकर किया शख्स के हवाले, कोर्ट ने सुनाई 180 साल की सजा

Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के बीच डिप्टी सीएम के काफिले पर पथराव, राजद समर्थकों ने फेंका चप्पल और लगाए मुर्दाबाद के नारे


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।