UP News : ‘कुंभकर्ण सोता नहीं था बल्कि छिपकर हथियार बनाता था’.. यहां के राज्यपाल ने रावण के भाई को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- वो तो टेक्नोक्रेट था
'कुंभकर्ण सोता नहीं था बल्कि छिपकर हथियार बनाता था'.. Governor Anandiben Patel said- Kumbhkaran used to make weapons secretly
लखनऊः Governor Anandiben Patel ‘रावण का भाई कुंभकरण सोता नहीं था बल्कि वह छिपकर हथियार बनाता था’.. ये बात हम नहीं यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कही है। उन्होंने दावा किया है कि वह 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था। रावण ने यह बात छिपाने के लिए ये झूठ फैलाया था कि कुंभकरण 6 महीने सोता है। उन्होंने कहा कि यह नॉलेज हमारे पास नहीं है लेकिन किताबों में सब लिखा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वां दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं। यहां उन्होंने कुंभकरण का जिक्र करते हुए ये बातें कही है।
Read More : Neha Malik Hot Pic: ब्लैक ऑउटफिट में क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं भोजपुरी क्वीन
Governor Anandiben Patel इस दौरान उन्होंने कहा कि रामायण में कुंभकरण टेक्नोक्रेट था। वह 6 महीने सोता नहीं था बल्कि गुप्त तरीके से रिसर्च करके यंत्र बनाता था। रावण उसको ऐसा करने के लिए कहता था। रावण ने लोगों से यह बात छिपाने के लिए अफवाह उड़ाई थी कि कुंभकरण 6 महीने सोता है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि वह एक टेक्नोक्रेट था, जो तकनीक को बहुत अच्छी तरह जानता था और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई दूसरा देश उसकी तकनीक न चुरा ले, वह गुप्त रूप से हथियार बनाता था।’
शिवकर बापूजी तलपड़े ने उड़ाया था मानव रहित जहाज
हैरानी की बात यह है कि बॉम्बे शहर की स्थापना 17वीं शताब्दी में ही हुई थी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जो दावा किया उसको लेकर कहीं कोई जिक्र नहीं है। हां यह जरूर कहा जाता है कि एक शिवकर बापूजी तलपड़े थे, जिन्होंने 1895 में चौपाटी के ऊपर एक मानव रहित हवाई जहाज उड़ाया था, इसके ठीक आठ साल बाद राइट बंधुओं ने 17 दिसंबर, 1903 को उत्तरी कैरोलिना के किट्टी हॉक में एक समुद्री तट पर अपना हवाई जहाज उड़ाया था।

Facebook



