सरकार ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर हर किसी को न्याय दिलाया : योगी आदित्यनाथ
सरकार ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर हर किसी को न्याय दिलाया : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर सभी को न्याय दिलाया है और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही प्रदेश को लेकर दुनिया का नजरिया बदला है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी जमीन या किसी पौराणिक स्थल पर कब्जा करेगा, तो सरकार का बुलडोजर चलने से उसे कोई नहीं रोक सकता।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों की धारणा अच्छी नहीं थी, लेकिन अब राज्य में सुरक्षा का बेहतर माहौल है।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “न्याय कैसे होता है…आप ही की पार्टी से चुनी गई सदस्य पूजा पाल को आप न्याय नहीं दिला पाये, क्योंकि आप में हिम्मत नहीं थी। माफिया के सामने झुकना आपकी मजबूरी थी।’’
बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा, “आप गुंडों और माफियाओं के सामने एक गरीब बेटी को न्याय नहीं दिला सके। आप पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की बात करते हैं, क्या वह बेटी पीडीए का हिस्सा नहीं थी?”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “न्याय कैसे होता है, यह हमारी सरकार ने तय किया है। बेटी सत्ता पक्ष की हो या विपक्ष की, उसे हर हाल में न्याय मिलेगा।”
उन्होंने सपा विधायक विजमा यादव का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वह अपने पति जवाहर पंडित की हत्या के दोषी भाजपा नेता उदयभान करवरिया की सजा माफ किए जाने पर न्याय की गुहार लेकर आई थीं, तब सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, “विजमा यादव को भी मैंने बुलाया था। मैंने उनसे कहा था कि आपको सुरक्षा हम देंगे। क्योंकि केवल एक सदस्य की बात नहीं, आपके और मेरे समर्थक की बात नहीं है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के समर्थकों की बात नहीं है। देश की हर बेटी, हर व्यापारी और हर नागरिक को सुरक्षा का माहौल मिलना चाहिए। यह सरकार की प्राथमिकता में है।’’
सरकारी जमीनों और स्मारकों पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कोई भी हो, यदि किसी सरकारी जमीन, स्मारक या पौराणिक स्थल पर कब्जा करेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यदि कोई माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर शॉपिंग मॉल बनाए या कोई व्यक्ति अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाए, तो उस पर बुलडोजर कार्रवाई होगी और उसे कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय से मुखातिब होते हुए कहा, “मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहूंगा कि इधर-उधर की बात मत कीजिए, असली सवाल यह है कि काफिला क्यों लुटा?”
योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी तितर-बितर हो चुकी है और उसने पूरे प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि अराजकता और माफिया राज के लिए कौन जिम्मेदार था, यह प्रदेश की जनता जानती है, और सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति अपनाकर इसे करके भी दिखाया है।
भाषा सलीम खारी
खारी

Facebook



