साजिश के तहत शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को ‘खराब’ कर रही है सरकार : अखिलेश यादव

साजिश के तहत शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को ‘खराब’ कर रही है सरकार : अखिलेश यादव

साजिश के तहत शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को ‘खराब’ कर रही है सरकार : अखिलेश यादव
Modified Date: June 18, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: June 18, 2025 9:03 pm IST

लखनऊ, 18 जून (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर साजिश के तहत सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को ‘‘खराब’’ करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दिये हैं कि मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल खुद ही बीमार नजर आते हैं।

यादव ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री को बयानबाजी और थोथे दावे करने से फुरसत नहीं, जमीनी हकीकत वह क्या समझेंगे।’’

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की हालत ऐसी कर दी है कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुद ही बीमार नजर आते है।’’

 ⁠

सपा नेता ने कहा, ‘‘हालत यह है कि मरीज सरकारी अस्पताल जाने से डरते हैं। मजबूरी में उन्हें निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है जहां उन्हें इलाज के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है। भाजपा सरकार साजिश के तहत सरकारी सेवाओं को खराब कर रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राजधानी लखनऊ में भाजपा सरकार की नाक के नीचे ही बड़े संस्थानों में लापरवाही चरम पर है। लोहिया संस्थान से बायोप्सी के 12 नमूने गायब हो गए। केजीएमयू ट्रामा सेंटर के सेटेलाइट ब्लड स्टोरेज यूनिट से खून गायब हो गया। लोहिया संस्थान में मरीजों को एंडोस्कोपी के लिए सवा साल बाद की तारीख मिल रही है। नगराम सीएचसी में अल्ट्रासाउंड जांच चार महीने से बंद पड़ी है।’’

यादव ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मानक के अनुरूप पर्याप्त प्रोफेसर, चिकित्सक, तकनीशियन और आधारभूत ढांचा नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस छात्रों की पढ़ाई के लिए पर्याप्त सुविधाएं और संसाधन नहीं है। कॉलेज के नाम पर इमारतें खड़ी हैं। सरकार, मेडिकल कॉलेजों को सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पा रही है।’’

भाषा सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में