पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई जिलों के SP, इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला 

Govt Transferred SP of Many District, Know who Your New SP

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई जिलों के SP, इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला 

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: January 12, 2023 / 06:20 pm IST
Published Date: January 12, 2023 5:55 pm IST

लखनऊः Govt Transferred SP of Many District उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद साहा को सुमन के स्थान पर लखीमपुर खीरी भेजा गया है।

Read More : Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! सिर्फ एक रिचार्ज और 336 दिन की खुशियां, इंटरनेट के साथ उठा सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा 

Govt Transferred SP of Many District सूची के मुताबिक, प्रयागराज में तैनात पुलिस उपायुक्त सौरभ दीक्षित को कासगंज के पुलिस अधीक्षक पद पर नई तैनाती दी गई है। वह बीबीटीजीएस मूर्ति का स्थान लेंगे, जिन्हें कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह, गौतमबुद्ध नगर में तैनात पुलिस उपायुक्त अभिषेक वर्मा को हापुड़ का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वह दीपक भूकर का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त के तौर पर नई तैनाती दी गई है।

 ⁠

Read More : IND vs SL 2nd ODI LIVE UPDATE : भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली आउट   

इसके अलावा, संजय कुमार को इटावा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सत्यजीत कुमार गुप्ता को संत कबीर नगर, केशव कुमार को बलरामपुर, प्राची सिंह को श्रावस्ती, विनोद कुमार को मैनपुरी तथा इराज राजा को जालौन में पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह, कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति और जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।