UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
UP Road Accident News: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को एक स्कूल वैन और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर में 60 साल की एक महिला और उनकी 19 वर्षीय पोती की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कूल वैन का चालक और एक छात्र घायल हो गया।
UP Road Accident News: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे उस समय हुआ, जब ‘हिबिस्कस मोंटेसरी स्कूल’ की एक वैन बिछोदना गांव से बच्चों को चिरगांव ला रही थी। उन्होंने बताया कि बेहटा के पास दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में वैन की सामने से आ रहे एक स्कूटर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कमला और उनकी पोती दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वैन चालक लखन राजपूत व सात वर्षीय हर्ष घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि वैन में आठ से 10 और बच्चे थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को अपने कब्जे में ले लिया और वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।