UP Road Accident News: स्कूल वैन और स्कूटर में हुई भिड़ंत, मौके पर ही दादी-पोती ने तोड़ा दम, घर में पसरा मातम

UP Road Accident News: झांसी जिले में स्कूल वैन और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर में 60 साल की एक महिला और उनकी 19 वर्षीय पोती की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 09:11 AM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 10:46 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • इस हादसे में दादी-पोती की मौके पर ही मौत हो गई।
  • हादसे में स्कूल वैन का चालक और एक छात्र घायल हो गया।

UP Road Accident News: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार को एक स्कूल वैन और स्कूटर की आमने-सामने की टक्कर में 60 साल की एक महिला और उनकी 19 वर्षीय पोती की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कूल वैन का चालक और एक छात्र घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: Amit Shah in Bihar Election: ‘RJD की करारी हार के बाद भाजपा 14 नवम्बर को जीत के साथ असली दीवाली मनाएगी’.. सिवान में गरजे अमित शाह

कैसे हुआ हादसा?

UP Road Accident News: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरविंद कुमार ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे उस समय हुआ, जब ‘हिबिस्कस मोंटेसरी स्कूल’ की एक वैन बिछोदना गांव से बच्चों को चिरगांव ला रही थी। उन्होंने बताया कि बेहटा के पास दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में वैन की सामने से आ रहे एक स्कूटर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कमला और उनकी पोती दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वैन चालक लखन राजपूत व सात वर्षीय हर्ष घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि वैन में आठ से 10 और बच्चे थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को अपने कब्जे में ले लिया और वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 25 October 2025: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर, दिवाली के बाद आए आम जनता के अच्छे दिन, जानिए क्या है एक लीटर का रेट