बागपत में शादी की रस्म से पहले सड़क हादसे में दूल्‍हे की मौत

बागपत में शादी की रस्म से पहले सड़क हादसे में दूल्‍हे की मौत

बागपत में शादी की रस्म से पहले सड़क हादसे में दूल्‍हे की मौत
Modified Date: November 24, 2025 / 11:31 am IST
Published Date: November 24, 2025 11:31 am IST

बागपत (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) बागपत जिले में एक दूल्हे की शादी की रस्म पूरी होने से पहले सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव में रविवार देर रात सुबोध (25) की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। बिनौली थाना क्षेत्र के पिछोकरा निवासी फिजियोथेरेपिस्ट सुबोध की बारात रात को सरूरपुर कलां पहुंची थी।

चढ़त शुरू होने से ठीक पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे उल्टी करने के लिए खड़ा था। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल सुबोध को बराती और अन्य लोग जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

बागपत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीक्षित त्यागी ने बताया कि फरार ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। उन्‍होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव


लेखक के बारे में