हमीरपुर के व्यवसायी ने स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए चुकाए 14 लाख रुपये

हमीरपुर के व्यवसायी ने स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए चुकाए 14 लाख रुपये

हमीरपुर के व्यवसायी ने स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए चुकाए 14 लाख रुपये
Modified Date: June 20, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: June 20, 2025 8:35 pm IST

हमीरपुर, 20 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यवसायी उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने अपने नये स्कूटर के लिए एक खास रजिस्ट्रेशन नंबर पाने की खातिर 14 लाख रुपये चुकाए।

इस पसंदीदा नंबर के लिए दो लोगों ने बोली लगाई, लेकिन संजीव कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 50,000 रुपये से पछाड़ते हुए नंबर हासिल किया।

संजीव कुमार ने नंबर मिलने के बाद कहा, “आधुनिक जीवनशैली और जुनून की कोई कीमत नहीं होती।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “एचपी-21 हमीरपुर जिले के बड़सर राजस्व उपमंडल का नंबर है और मैं खुश हूं कि मुझे अपने स्कूटर के लिए एचपी-21 सी-0001 नंबर मिला।”

गौर करने वाली बात यह है कि व्यवसायी ने यह भारी रकम किसी महंगे वाहन के लिए नहीं, बल्कि एक लाख रुपये की स्कूटी के लिए चुकाई है।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में किसी दोपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए यह संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कीमत है।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में