हाथरस के जिलाधिकारी के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या

हाथरस के जिलाधिकारी के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या

हाथरस के जिलाधिकारी के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या
Modified Date: June 14, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: June 14, 2025 11:31 pm IST

हाथरस (उप्र) 14 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सदर तहसील के पास शनिवार शाम बुलेट सवार दो युवकों ने जिलाधिकारी (डीएम) के चालक की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सदर तहसील के गेट के पास जिलाधिकारी के चालक राकेश कुमार की पत्नी और बेटी कल्पिता (24) स्कूटी से आ रही थी, तभी एक बाइक पर सवार व्यक्ति ने उनकी बेटी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि राकेश के परिवार का अपनी बहू से विवाद था और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनकी बहू के करीबी ने गोली मारी है। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने उम्मीद जताई कि अभियुक्तों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार चालक राकेश कुमार का परिवार सदर तहसील परिसर में ही रहता है। कुमार की पत्नी और बेटी कल्पिता बाजार गई थी और शाम को जब दोनों स्कूटी से वापस लौट रही थीं, तभी सदर तहसील के पास बुलेट पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और कल्पिता को गोली मार दी।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में