UP Crime News : प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था 38 लाख का सोना, कस्टम अधिकारियों ने की जांच तो उड़े होश
UP Crime News : यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। एयरपोर्ट पर एक यात्री से 38 लाख रुपये का सोना बरामद
UP Crime News
लखनऊ : UP Crime News : यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। एयरपोर्ट पर एक यात्री से 38 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है। पकड़ा गया सोना करीब 633 ग्राम का है। जिस व्यक्ति से सोना पकड़ा गया वह यूएई से इसे प्राइवेट पार्ट के मल में छिपाकर लाया था। एयरपोर्ट पर यात्री पर जब कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो उसकी गहनता से जांच की गई जिसमें सोना निकला।
मलाशय में छिपाया था सोना
UP Crime News : एयरपोर्ट पर शनिवार शाम शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान पहुंचा। कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों की रुटीन जांच शुरू की तो एक यात्री पर संदेह हुआ। इसपर चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला निवासी संदीप कुमार को रोक लिया गया। उसका एक्सरे कराया गया। जिसमें पता चला कि यात्री ने मलाशय में सोना छिपाया था। सोने को निकालकर वैल्यूअर से उसका वजन कराया गया। बरामद सोने का वजन 633 ग्राम और कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई।
संदीप 22 जुलाई को टूरिस्ट वीजा लेकर नौकरी की तलाश में दिल्ली के रास्ते शारजाह गया था। काम नहीं मिलने पर वह वापस आना चाह रहा था लेकिन उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। इसी दौरान वह तस्करों के झांसे में आ गया। कस्टम अधिकारियों ने बताया की नियमानुसार 50 लाख रुपये से कम कीमत की बरामदगी पर सोने को जब्त करके यात्री को छोड़ दिया गया।
25 दिन में दूसरी बार पकड़ा गया सोना
UP Crime News : एयरपोर्ट पर 27 सितम्बर को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से आए यात्री विशुनपुरा (सीवान, बिहार) निवासी कन्हैया कुमार सिंह भी मलाशय के रास्ते बड़ी आंत मे तीन कैप्सूलनुमा सोना छिपाकर लाया गया था। बरामद सोने का वजन 840 और कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई थी। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

Facebook



