अमेठी में 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

अमेठी में 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

अमेठी में 50 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 16, 2023 / 09:51 pm IST
Published Date: December 16, 2023 9:51 pm IST

अमेठी (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले की जामो पुलिस ने एक अभियान के तहत करीब 50 लाख रुपये कीमत की 305 ग्राम स्मैक बरामद की है और इस संबंध में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी ने बताया कि ‘‘नशा मुक्त अमेठी अभियान’’ के तहत पुलिस ने कार सवार अभियुक्त अनुराग सिंह को मवई पुल के पास से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। सिंह जामो थाना अंतर्गत इलाके का निवासी है।

एसपी ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में रखा 305 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है।

 ⁠

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह और उसका साथी मुनेन्द्र सिंह दोनों मिलकर चोरी छिपे स्मैक बेचते थे।

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत जामो थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा बरामद कार को सील कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में