हिमाचल सरकार ने पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की |

हिमाचल सरकार ने पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

हिमाचल सरकार ने पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 09:25 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 9:25 pm IST

हमीरपुर, 16 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से पूर्व सैनिकों और ‘वीर नारियों’ को दी जाने वाली पेंशन में 40 प्रतिशत की एकमुश्त वृद्धि की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अब 3,000 रुपये के बजाय 5,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1987 से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में 2,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है।

सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने कहा कि जून महीने में वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल, मई और जून के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त राशि जारी की जाएगी।

ब्रिगेडियर शर्मा ने बताया कि इस फैसले से राज्य के 246 पूर्व सैनिक और 261 वीर नारियां लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि इन पूर्व सैनिकों को भारत सरकार से कोई पेंशन नहीं मिलती है।

ब्रिगेडियर शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की पेंशन के लिए पहले 15,21,000 रुपये मासिक बजट आवंटित किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 25,35,000 रुपये कर दिया गया है।

भाषा पारुल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)